जौनपुर।मछलीशहर सपा प्रत्याशी रागिनी सोनकर सहित विधायक पिता के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
सपा प्रत्याशी रागिनी सोनकर सहित विधायक पिता के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
कोविड नियमों का भी रैली में नही किया गया पालन
मछलीशहर । जिले से नामांकन के बाद समाजवादी पार्टी की मछलीशहर विधानसभा प्रत्याशी डॉ रागिनी सोनकर द्वारा गुरुवार देर साँय नगर में एक जुलूस निकाला गया था। जुलूस में आचार संघिता व कोविड नियमों कोई पालन नही किया गया था।
कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर प्रत्याशी सहित दो सौ अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रागिनी सोनकर, पिता कैलाश नाथ सोनकर, राजेश, सरवर सहित उनके दो सौ से अधिक संख्या में समर्थकों ने देर साँय नगर में रैली निकाली थी। रैली में आदर्श आचार संघिता के नियम सहित कोविड नियमों का कोई पालन नही किया गया था।
जिसका कई विडियो भी कई ग्रुप में चल रहा है। मामले को संज्ञान में लेकर कस्बा इंचार्ज सकलदीप सिंह की तहरीर पर देर रात सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा जो भी नियमों का पालन नही करेगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।