जौनपुर।मछुआरा समाज को आरक्षण मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष-मुकेश सहनी
मछुआरा समाज को आरक्षण मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष-मुकेश सहनी
जौनपुर।विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के केराकत विधानसभा के प्रत्याशी पप्पू भारती के समर्थन में क्षेत्र के रामगढ़ में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार शोषितों वंचितों व मछुआरा समाज के साथ अन्याय कर रही है।
वह उनको अधिकार व हक से वंचित कर रही है।उन्होंने सभा में एलान किया कि जब तक मछुआरा समाज को आरक्षण नहीं मिल जाता संघर्ष जारी रहेगा।
श्री सहनी ने लोगों से एक जुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया जिससे अपना हक व अधिकार प्राप्त किया जा सके।
उन्होंने बताया कि बिहार में समाज द्वारा एक जुट होकर संघर्ष करने का परिणाम है कि सरकार में समाज की भागीदारी है।उन्होंने कहा जहां पार्टी प्रत्याशी है वहां उनकों जिताएं जहां नहीं है वहां जो मजबूती से भाजपा को हरा रहा हो उसे जिताने का काम करें।जिससे भाजपा को सबक मिल सके।उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की मांग की जिससे जिसकी जितनी भागीदारी हो उतनी उसकी हिस्सेदारी मिल सके।
सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी,राज कुमार बिंद, जगदीश नारायण निषाद,अनीता कश्यप, डॉ अरविंद सहनी, अशोक पासवान,विजय निषाद ने भी संबोधित किया।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंद्रजीत निषाद व संचालन सुबास चन्द निषाद ने किया।इस अवसर पर इंद्रजीत निषाद पूर्व प्रधान रामअवतार निषाद, जितेंद्र भारती,पंचम निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।