जौनपुर।पैरामिलिट्री फोर्स को सिविल पुलिस ने फल मिठाई देकर किया सम्मान
पैरामिलिट्री फोर्स को सिविल पुलिस ने फल मिठाई देकर किया सम्मान
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विधानसभा चुनाव कराने आई पैरामिलिट्री फोर्स जहाँ जहाँ रूकी है ।
जैसे आर.डी.एस. कालेज कुसाँव , जंगी पीजी कालेज असबरनपुर , बयालसी इण्टर कालेज जलालपुर, जनहित कालेज जलालपुर , कुटीर पीजी कालेज चक्के पराऊगंज जौनपुर आदि सभी स्थानों पर जाकर सिविल पुलिस ने फल ,मिठाई व बिस्किट देकर आए सभी पैरामिलिट्री फोर्स के लोगो का स्वागत किया ।
पैरामिलिट्री फोर्स के लोगों ने भी सिविल पुलिस को बधाई दिया ।