जौनपुर।यूपी में योगी’ गीत पर एक साथ जमकर नाचे बसपाई और भाजपाई “वीडिओ वायरल”
‘यूपी में योगी’ गीत पर एक साथ जमकर नाचे बसपाई और भाजपाई “वीडिओ वायरल”
पंकज राय की रिपोर्ट
‘यूपी में योगी’ गीत पर बसपाइयों ने जमकर डांस किया। बसपाइयों के योगी गीत पर नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडिओ केराकत सुरक्षित विधानसभा का है।
शनिवार की शाम रोड शो खत्म करने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता यूपी में योगी गीत बजाते और नाचते हुए केरकत कस्बे में स्थित अपने कार्यालय लौट रहे थे। गाड़ी जब बसपा कार्यालय के सामने पहुंची तो बसपा कार्यालय के बाहर खड़े बसपा कार्यकर्ता भी गीत पर डांस करने लगे।
बसपाइयों को डांस करता देख बीजेपी कार्यकर्ता वहीं रुक गए और जमकर डांस किया। बसपा कर्यक्रताओं ने भी बीजेपी कर्यक्रताओं संग जमकर डांस किया। डांस करने वाले दोनों दलों के कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टी का झंडा लिए थे।
किसी ने इस डांस का वीडिओ बना लिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडिओ देख लोग खूब मजे ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि बसपाइयों को भी पता है कि प्रदेश में योगी जी की सरकार बनने जा रही है।