लखनऊ में इंस्पेक्टर सैरपुर संजय सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।
लखनऊ में इंस्पेक्टर सैरपुर संजय सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।
हाल ही में कमिश्नरेट लखनऊ में बना है नया थाना
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हाल ही में बने सैरपुर थाने के इंस्पेक्टर डॉ. संजय कुमार शनिवार रात 11:30 बजे अपनी एसयूवी से कहीं जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि सरकारी जीप खराब होने की वजह से वे अपनी गाड़ी से गश्त पर निकले थे। तभी मड़ियांव थाना क्षेत्र की भिठौली क्रॉसिंग पर उनकी एसयूवी खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल डॉ. संजय कुमार को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।
मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के हसनपुर के रहने वाले डॉ. संजय कुमार यहां आशियाना के एल्डिको में पत्नी चारू और तीन बेटियों के साथ रहते थे।
परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी हाल ही में बने सैरपुर थाने का निर्माण पूरा हुआ है जिसका उद्घाटन सोमवार को होना था लेकिन इससे पहले ही डॉ. संजय कुमार की मौत हो गई।