जौनपुर।खुटहन क्षेत्र के शेरपुर (पथरा) भाजपा व सपा चुनावी रंजिश को लेकर के खूनी संघर्ष हुआ
जौनपुर।खुटहन क्षेत्र के शेरपुर (पथरा) भाजपा व सपा चुनावी रंजिश को लेकर के खूनी संघर्ष हुआ…….
शैलेश कुमार की रिपोर्ट
खुटहन थाना क्षेत्र के शेरपुर (पथरा)गांव में चुनावी रंजिश को लेकर चले लाठी डण्डे जिसमे राम स्वारथ पुत्र गणेश शेरपुर पुत्र खुटहन शाहगंज जौनपुर का स्थायी निवासी है 19/03/2022 को रात में लगभग 8 बजे दयाराम बिन्द स्व0राम पलट के यहा तेरही के निमंत्रण में आमंत्रित था मौके पर वर्तमान ग्राम प्रधान सुभाष चन्द्र यादव पुत्र स्व0राम बुझारत यादव पहले से उपस्थित थे चुनावी रंजिश लेकर (सपा)को लेकर विवाद चल रहा था
अचानक ग्राम प्रधान सुभाष चन्द्र यादव अपने घर वालो को बुलाकर जिसमे संगम यादव,अनमोल यादव,प्रभात यादव,विवेक ,सर्वेश ,रमेश,पुत्र बब्बन यादव व कुछ अज्ञात व्यक्ति को बुलाकर संजय पुत्र राम राज विन्द ,राजेश ,राम मूरत विन्द को लोहे की राड व सरिया , लाठी से मारने लगे जिसमे संजय व राजेश का सर फट गया
वही राम मूरत को भी काफी चोटे आयी।संजय की हालत काफी नाजुक है चिकित्सालय खुटहन में भरती कराया गया तो डॉक्टर देखते ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया
,जब जिला अस्पताल पहुँचे तो इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि हालत अति चिंताजनक है जिससे बीयचू अस्पताल में रेफर कर दिए
हालत सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बहुत ही गंभीर है।ग्राम प्रधान सुभाष चन्द्र यादव के लड़के संगम यादव,व अनमोल यादव,रमेश यादव गाली गलौज देते और गोली मारने की धमकी देते हुये वहाँ भाग गए।वही मामला थाने पहुंचा तो पुलिस देखते ही मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही करने में जुट गई।