Mukhtar Ansari: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांदा जेल से मुख्तार अंसारी को ले जाया जा रहा है लखनऊ, ये है मामला
यूपी: बाहुबली मुख्तार अंसारी की लखनऊ में पेशी, बांदा जेल से कोर्ट के लिए रवाना
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस से कड़ी सुरक्षा में राजधानी लखनऊ लाया जा रहा है। लखनऊ में एक मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी होगी। मुख्तार की लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होगी।
वहीं, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को एक बार फिर बांदा जेल से शिफ्ट करने की तैयारी है। अब लखनऊ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। रविवार (27 मार्च ) को देर रात यह चर्चा रही कि सोमवार को तड़के मुख्तार को कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा जेल से लखनऊ ले जाया जाएगा।
फिलहाल मुख्तार को पुलिस कड़ी सुरक्षा में बांदा से लखनऊ के लेकर निकल गई है। आपको बता दें कि मुख्तार को पिछले साल सात अप्रैल को पंजाब से बांदा जेल लाया गया था। वह जेल की 16 नंबर बैरक में है। जेल में मिलाई पर रोक के बावजूद मुख्तार के बेटे, पत्नी, भाई आदि लगभग हर हफ्ते आकर जेल में मुख्तार से मुलाकात करते रहे।
जेल के अंदर व बाहर मुख्तार की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। पहले भी वह बांदा जेल में ही था। उधर, पता चला है कि लखनऊ ले जाए जाने की भनक लगते ही मुख्तार के लोग उनके काफिले के आगे पीछे या आसपास रहने को बेहद गुपचुप ढंग से बांदा के आसपास देर रात पहुंच गए।
रात 12 बजे से बेटे अब्बास ने किए एक के बाद एक ट्वीट
मऊ से विधायक और मुख़्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने अपने जेल में बंद पिता के साथ किसी अनहोनी की आशंका को देख देर रात एक के बाद एक कई ट्वीट किए।