जौनपुर।छेडख़ानी का आरोप लगाकर स्वजनों ने अध्यापक की पिटाई
छेडख़ानी का आरोप लगाकर स्वजनों ने अध्यापक की पिटाई
जौनपुर।केराकत कोतवाली अंतर्गत कनुआनी (टेकुरीडीह) गांव स्थित जूनियर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए स्वजनों ने एक अध्यापक को पीटकर घायल कर दिया।
मंगलवार को जूनियर विद्यालय टेकुरीडीह में एक सहायक अध्यापक को एक छात्रा के स्वजनों ने लात घुसो से जमकर पिटाई कर दी।
लोगों के बीच बचाव करने पर अध्यापक को छोड़ा।सूचना मिलने पर थानागद्दी चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव भी मौके पर पहुंच गए।घायल अध्यापक को इलाज के लिए भेजवाया।
छात्रा की माँ ने केराकत कोतवाली में अध्यापक के खिलाफ छेड़खानी की तहरीर दिया।
कक्षा सात में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सहायक अध्यापक पर आरोप लगाया कि एक दिन पूर्व परीक्षा समाप्त होने पर कॉपी जमा करने के दौरान अध्यापक ने अश्लील हरकत किया।जिससे डरी सहमी बच्ची दूसरे दिन विद्यालय जाने से मना करने लगी अभिभावकों के दबाव बनाने पर आप बीती बताई।जिस बात से नाराज होकर स्वजनो ने मंगलवार को विद्यालय खुलते ही आ धमके और अध्यापक की जमकर पिटाई कर दिये।