जौनपुर। बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से हुई मौत,गांव में मचा कोहराम,भाई की जान बचाने के चक्कर मे गई प्रदीप की जान
भाई की जान बचाने के चक्कर मे गई प्रदीप की जान
सिकरारा चौराहे पर बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से हुई थी मौत,गांव में मचा कोहराम
सिकरारा। थाना क्षेत्र के खानापट्टी अमीलहा निवासी प्रदीप यादव अपने चचेरे भाई सूरज को मनबढो द्वारा गोली मारने की सूचना थाने पर देकर जान बचाने के चक्कर बाइक से अस्पताल जाते समय हड़बड़ाहट में सिकरारा चौराहे पर दुर्घटना का शिकार हो गया जिसके चलते उसकी जान चली गई।
उक्त गांव के जयप्रकाश यादव के पुत्र सूरज यादव 21 वर्ष का दो दिन पहले अलीशाहपुर गांव स्थित संस्कृत महाविद्यालय में उत्तर मध्यमा की परीक्षा देते समय पड़ोस के गांव सुरतासापुर के कुछ छात्रों से बैठने को लेकर विवाद हो गया था समय मनबढ़ छात्रों ने देख लेने की धमकी दी थी,शनिवार दोपहर करीब एक बजे सूरज अपने साथियों के साथ बाइक से जौनपुर जा रहा था
तभी बक्शा थाना क्षेत्र के डीहजहनियाँ गांव के समीप बाइक सवार मनबढो ने बाइक को ओवरटेक कर सूरज के पैर में गोली मार दी।उक्त घटना की सूचना मृतक प्रदीप को लगी तो वह घर से कपड़े आदि लेकर अपनी बाइक से सीधे सिकरारा थाने पर सूचना देने पहुँचा
,सूचना देकर वह जिलाअस्पताल में भर्ती सूरज के पास पहुँचने की हड़बड़ाहट में सिकरारा चौराहे पर सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवती को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई और अस्पताल पहुचने के पहले ही प्रदीप की सांस टूट गई। प्रदीप के पिता रामनरायन यादव मुंबई में दूध का कारोबार करते है घर पर मां कलझारी देवी,बड़े भाई बृजेश व छोटा संजय, के साथ रहता है।प्रदीप की शादी वर्ष 17 जून 2020 में हुई थी नौ माह की बेटी है।
प्रदीप के मौत की सूचना गांव में लगते ही रोना पीटना मच गया,पत्नी सुमन व मा कलझारी बेसुध हो गई।पिता राम नरायन को मुंबई में सूचना दे दी गई फ्लाइट न मिलने से वे अभी नही पहुँच सके,गांव के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुँच गए।