जौनपुर।डंपर के धक्का लगने से पलटा टेंपो, बाल-बाल बचा चालक
डंपर के धक्का लगने से पलटा टेंपो, बाल-बाल बचा चालक
ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया निजी चिकित्सक के पास
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समीप दोपहर डंपर के धक्का लगने से पलटा टेंपो, ग्रामीणों की मदद से घायल का कराया गया उपचार,पुलिस
विदित हो खम्हौरा गांव के निवासी रामलाल यादव 45 वर्ष अपने दुकान के लिए राशन खरीद कर जौनपुर से अपने गांव के लिए वापस लौट रहा था। जब वह सिद्धिकपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समीप पहुंचे ही था, तभी पीछे से आ रही एक सीमेंट लदी डम्पर ने टैंपू में जोरदार टक्कर मार दी धक्का लगने से टेंपो सड़क के बीचो-बीच पलट गया, जोरदार टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह से टेंपो चालक की जान बचा ली,
और तत्काल इसकी सूचना आपातकालीन पुलिस डायल 112 को दी मौके पर डायल 112 पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की और डंपर की खोजबीन की लेकिन कोई अता पता नहीं चला तो वहीं दुर्घटना में टेंपो चालक के टैंपू में लदे राशन व तेल का कंटेनर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, ग्रामीणों की मदद से टेंपो चालक को निजी चिकित्सक के पास ले जाकर उपचार कराया गया तथा क्षतिग्रस्त टैंपू को सड़क किनारे लाकर टेंपो चालक के परिजनों को सूचना दी।