जौनपुर।मड़हे में अज्ञात कारणों से आग लगने से एक गाय व एक बछिया की मौत व भैंस घायल ।
जौनपुर।मड़हे में अज्ञात कारणों से आग लगने से एक गाय व एक बछिया की मौत व भैंस घायल ।
पंकज राय की रिपोर्ट
मुफ्तीगंज जौनपुर 4 अप्रैल गौराबादशाहपुर थाना अन्तर्गत गजना गांव के निवासी सियाराम यादव पुत्र जगई के मड़ई में अज्ञात कारणों से 4 बजे के आस पास आग लग गई
जिससे एक गाय व एक बछिया झुलस कर मर गई और एक भैंस झुलस कर गिर पड़ी । शोर गुल से गांव के तमाम लोगोव फायर वृग्रेड के पहुचने पर आग बुझा दी गई ।
मौके पर फायर वृग्रेड , पशु चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह , राजस्व विभाग से अमरजीत लेखपाल , व ग्राम प्रधान पति आशीषयादव व पुलिस विभाग से पुलिस उप निरीक्षक . बलबीर सिंह ,विजेंदर . श्रीकांत .आदि लोग पहुच कर आस्वासन दिया ।