एमएलसी चुनाव 9 अप्रैल को होगा मतदान 12 अप्रैल को आएंगे नतीजे
MLC चुनाव 9 अप्रैल को होगा मतदान 12 अप्रैल को आएंगे नतीजे
जौनपुर: विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा मतदान,
12 अप्रैल को विकास भवन में मतों की होगी गणना*
इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी खुद मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका कार्यकाल सात मार्च को हो गया खत्म
चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद को छह जोन एवं 22 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।*
*मतदान के लिए जिले में कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर कुल 4031 मतदाता हैं
इसके अलावा सभी ग्राम प्रधान, बीडीसी, नगर पालिका व पंचायत के सदस्य, अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, लोकसभा एवं विधानसभा सदस्य मतदान करेंगे।
*मतगणना विकास भवन के भूतल पर होगी।
शांतिपूर्ण एवं सकुशल मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबंध को देखते हुए पीएसी, राज्य पुलिस एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जाएगी।