Jaunpur:स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, 5 बच्चे गम्भीर रूप से घायल,वैन मे 15 बच्चे और दो अध्यापिका थी सवार
स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, 5 बच्चे गम्भीर रूप से घायल,वैन मे 15 बच्चे और दो अध्यापिका थी सवार —-
नहीं पहुंचे मौके पर स्कूल के जिम्मेदार कर्मचारी, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात कर रहा था ड्राइवर —–
जिम्मेदार विद्यालय की खुली पोल ,वैन मे ज्यादा थे बच्चे-
राजकुमार बेनबशी की रिपोर्ट
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बच्चों से खचाखच भरी वैन स्कूली वैन आज अनियंत्रित होकर सडक के किनारे अस्नतुलित होकर पलट गई जिसमें वैन मे सवार 15 बच्चों में से 5 गम्भीर रूप से घायल हो गये बताते चले कि वैन मे बच्चों के अलावा स्कूल की दो अध्यापिका भी मौजूद थी
सूत्रों के अनुसार यह स्कूल वैन गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के टीडीएमसी पब्लिक स्कूल की वैन है।
सबसे बडी बात यह की स्कूल वाहन के ड्राइवर की घोर लापरवाही के कारण यह घटना घटीत हुई क्या यो कि यदि ड्राइवर वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करता तो यह घटना सायद न घटती बताते चलें कि घायलों मे अभिनव ,शिवांगी, प्रांजल, अंश ,रियल गंभीर रूप से घायल हो गए
, जिनका उपचार के लिए सभी बच्चों के परिजन मौके पर घटना स्थल पर पहुंच कर इलाज के लिये अस्पताल ले गये।वहीं स्कूल की तरफ से कोई जिम्मेदार कर्मचारी घटना स्थल पर न पहुंचने के कारण बच्चों के अभिभावकों मे स्कूल के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ रोष व्याप्त है।