Jaunpur:संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
बरसठी थाना क्षेत्र के बड़का पूरा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की घर के अंदर मौत हो जाने से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालीजनों पर जान से मारने का आरोप लगाया है।
मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत बड़ेरी ग्राम पंचायत के बड़का पूरा में राममिलन पाठक की विवाहिता पार्वती देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की सुबह मौत हो गई।
मौत की सूचना पर मृतक के मायके चंदौली जिले के महुआ प्रकाशपुर से पिता रामसरीख पांडेय दोपहर बाद पहुंचे तो थानाध्यक्ष बरसठी रामसरीख गौतम को बेटी को जान से मारे जाने की सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेते हुए मृतक के पिता की तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में बताया जाता है कि मृतक विवाहिता पार्वती देवी और पति राम मिलन के बीच अवैध संबंधों को लेकर बीते 8 महीने से घर के अंदर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात सभी खाना खाकर सो गए लेकिन सुबह पार्वती देवी नहीं उठी तो राममिलन उसे जगाने का प्रयास किया वह नहीं बोली जिसके बाद परिजन उसे ले जाकर एक चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने उसकी मौत होना बताया। तब ससुरालीजनों ने सूचना मृतक के मायके दिया।
सूचना पाकर मायके से शनिवार की दोपहर 12:00 बजे मृतक के पिता राम शरीख पांडेय अपने पत्नी और बेटों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचकर मृतक बेटी को देखने के बाद सूचना बरसठी थानाध्यक्ष को दिया और आरोप लगाया कि मेरी बेटी को उसके पति राममिलन ने जान से मार डाला है।
बड़का पूरा गांव के कन्हैयालाल पाठक के पुत्र राममिलन पाठक की शादी चंदौली जिले के महुरा प्रकाशपुर निवासी राम सरीख पांडेय की बेटी पार्वती देवी से 15 मई 2014 को हुआ था। पार्वती के कुल 5 बच्चे हैं। जिसमें तीन पुत्र, दो पुत्री है। सबसे छोटी पुत्री 8 महीने की है।
मामले में थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विवाहिता की मौत कैसी हुई पता चलेगा।