Jaunpur:जलालपुर रामनवमी पर निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
रामनवमी पर निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर । क्षेत्र के जिलापंचायत सदस्य पवन कुमार गुप्ता उर्फ पिन्टू के नेतृत्व में रविवार को रामनवमी के दिन शाम को श्रीराम लक्ष्मण व सीता जी को रथ में बिठाकर डीजे के गानों पर सैकड़ों भक्तों ने नृत्य करते हुए भव्य शोभायात्रा जलालपुर कस्बे से निकाला । यह शोभा यात्रा कस्बे से चलकर बाईपास होते हुए चौराहा, फिर रेलवे फाटक से वापस हुआ ।
कान्स्टेबल न्यायधीश ने बताया कि हम लोगों की ड्यूटी शोभायात्रा की सुरक्षा में लगी है । जब तक शोभायात्रा सकुशल सम्पन्न नहीं हो जाता तब तक हम सभी पुलिस कर्मी की ड्यूटी सुरक्षा के लिए लगी रहेगी । शोभायात्रा में बड़े बड़े भगवा झंडों को लहराते हुए भक्तो ने जय श्री राम , जय श्री राम का नारा लगाते रहे । जय श्री राम के नारों से समूचा क्षेत्र गुँजायमान हो गया ।
इस अवसर पर शोभा यात्रा में मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह , महिमापुर प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता उर्फ चिन्टू ,साईं सिंह , आनंद मोदनवाल, रतन गुप्ता , विपिन मिश्रा , अमोल जायसवाल , शशिकांत अग्रहरी आदि लोग मुख्य रहे ।