गाजियाबाद यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल यशपाल ने पेश की मानवता की मिसाल,बेहोश व्यक्ति को सी.पी.आर “प्राथमिक उपचार” देकर बचाई जान
गाजियाबाद यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल यशपाल ने पेश की मानवता की मिसाल,बेहोश व्यक्ति को सी.पी.आर (प्राथमिक उपचार देकर बचाई जान
हिन्द 24 टी. वी , 16 अप्रैल 2022, गाजियाबाद: पुलिस हमारे समाज का अभिन्न अंग है पुलिस के बिना हम खुशहाल समाज की कल्पना भी नहीं कर सकते चाहे करोना काल हो या कोई त्यौहार पुलिस ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए हमेशा समाज कल्याण के लिए काम किया है.
पुलिस अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए अपने परिवार के साथ कोई भी त्यौहार नहीं मना पाते बल्कि जिस दिन त्यौहार हो तो पुलिस की ड्यूटी और भी लंबी हो जाती है
ऐसी ही एक मानवता की मिशाल पेश की गाजियाबाद यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह और उनके साथी सिपाही सुंदर सिंह और अमित शर्मा ने हुआ यह कि तरुण कुमार निवासी गौशाला फाटक गाजियाबाद के रहने वाले व्यक्ति चिपयाना फाटक पुल के ऊपर अपनी गाड़ी में तेज गर्मी पड़ने के कारण अचानक बेहोश हो गए.
जैसे ही तरुण कुमार की बेहोशी की सूचना हेड कांस्टेबल यशपाल को पता चली तुरंत यशपाल अपने साथी सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सर्वप्रथम बेहोश व्यक्ति को सी.पी.आर अर्थात प्राथमिक उपचार दिया गया और अस्पताल से तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और तरुण कुमार के परिवार को भी सूचना दी गई
.अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने तरुण कुमार का इलाज किया और थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने तरुण कुमार के स्वास्थ्य में सुधार की सूचना दी. तरुण कुमार के परिवार ने गाजियाबाद यातायात पुलिस के जवानों की प्रशंसा की है
संवाददाता :राहुल वशिष्ठ