Jaunpur:सीएचसी रेहटी में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
सीएचसी रेहटी में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर — क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव पर शुक्रवार के दिन स्वास्थ्य मेला का भव्य आयोजन किया । जिसके मुख्य अतिथि साँसद बी .पी. सरोज रहे तथा विशिष्ट अतिथि में डा. अंजना सिंह प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय चेयरमैन रही ।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्वयं सहायता समूह, कृषि विभाग , राशन विभाग , क्रीडा विभाग आदि के द्वारा स्टाल लगाया गया था । स्टालों पर विभाग के द्वारा विस्तृत जानकारी दी जा रही थी ।
मुख्य अतिथि ने गरीबों असहायों को निःशुल्क चश्मा व आयुस्मान कार्ड वितरित करते हुए कहा कि शासन के मनसा के अनुरूप ही कार्य किया जा रहा है ।
निश्चित रूप से इसका लाभ गरीबों को मिल रहा है । और आगे भी मिलेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए कही कि मुझे बड़ी खुशी हुई सीएचसी रेहटी की व्यवस्था देखकर । इस हास्पिटल में मरीजों के उत्तम ईलाज के लिए और उन्हें भर्ती करने के लिए अच्छी व्यवस्था है ।
मरीजों का अच्छा ईलाज हो यही हम सबकी पहली प्राथमिकता है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान मोर्चा जिलामहामंत्री सुदर्शन सिंह , पूर्व विधायक प्रतिनिधि लालप्रताप सिंह , मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह , खंड विकास अधिकारी पी.के.त्रिपाठी, एडीओ क्वापरेटीव रत्नेश सिंह , एडीओ समाज कल्याण प्रदीप सिंह , कृषि विभाग के केपी यादव , मिडिया प्रभारी संतोष सिंह सत्या ,
भूपेन्द्र सिंह ,बृजेश सिंह जिलाअध्यक्ष कर्मचारी संघ जीआरएस , देवब्रत यादव , शैल कुमारी , माया मौर्या , रितू मौर्या , धर्मेंद्र सिंह ,एआरपी में रायसाहब शर्मा व देवेंद्र दूबे आदि के अलावा समस्त स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन अहकूराम ने किया ।