Jaunpur:रामपुर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने दो अभियुक्तों को दस-दस लीटर अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
रामपुर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने दो अभियुक्तों को दस-दस लीटर अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
श्री अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के जनपद में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामपुर श्री ओमनारायण सिंह व आबकारी नि0 श्री वसन्त प्रसाद के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.04.2022 को 02 अभियुक्त 1.विमलेश विश्वकर्मा पुत्र नन्दलाल नि0 कंसापुर करियाव थाना भदोही जिला भदोही सम्बन्धित मु0अ0स0-63/22 धारा-60 आबकारी अधि0 2. संजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 परदेशी राम नि0 निगोह थाना बरसठी जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0स0-64/22 धारा-60 आबकारी अधि0 को भिन्न – भिन्न स्थानो से 10-10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.विमलेश विश्वकर्मा पुत्र नन्दलाल नि0 कंसापुर करियाव थाना भदोही जिला भदोही ।
2.संजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 परदेशी राम नि0 निगोह थाना बरसठी जौनपुर।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम
1.थानाध्यक्ष श्री ओमनारायण सिंह थाना रामपुर, जनपद-जौनपुर ।
2.आबकारी निरी0 श्री वसन्त प्रसाद क्षेत्र-2 मड़ियाहूँ जनपद-जौनपुर।
3.उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिह,उ0नि0 श्री सुदर्शन पाठक थाना रामपुर,जनपद-जौनपुर ।
4.हे0का0 अखिलेश यादव ,आ0का0 संजय कुमार तिवारी ,का0 आकाश चौहान ,का0 राहुल गुप्ता,हो0गा0 मोनू उपाध्याय, थाना-रामपुर, जनपद -जौनपुर ।