Jaunpur:जलालपुर स्कूल चलो अभियान तथा आफिस का उद्घाटन
स्कूल चलो अभियान तथा आफिस का उद्घाटन
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर । क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय दुबेपुर में सोमवार को प्रधानाध्यापक लाल प्रसाद ने स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम की पूरी तैयारी शिक्षिका सन्ध्या मेहरा ने किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाकान्त सिंह तथा विशिष्ट अतिथि यदुनाथ यादव रहे ।मुख्य अतिथि ने फीता काटकर आफिस का उद्घाटन किया ।इसके बाद चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद अभिभावकों द्वारा लाए गये गमले के भेंट को स्वीकार किया ।
मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों के नामांकन के बाद प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने की जिम्मेदारी निभाएं ।
निश्चित ही इसका परिणाम सुखद होगा । उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द ही जलालपुर ब्लॉक प्रेरक ब्लॉक बन जाएगा । क्योंकि जिस रफ्तार से शिक्षक व शिक्षिकाएं जिम्मेदारी से कार्य कर रही । वह काबिले तारीफ है । शत प्रतिशत उपस्थिति के द्वारा ही बच्चों को प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए ही ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाया जा सकता है ।
इस कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष भगवान दास , ग्राम प्रधान चिन्ता देवी ,एआरपी रूद्रसेन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पवन सिंह , रामउजागिर यादव , प्रेमचंद, चन्द्र शेखर , विनोद उपाध्याय, क्षमा सिंह ,रूली सिंह ,सीमा देवी , गीता देवी आदि के साथ अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रही ।