Jaunpur:पृथ्वीराज चौहान का मनाया गया जन्मदिवस,निकाली गई शोभायात्रा
पृथ्वीराज चौहान का मनाया गया जन्मदिवस,निकाली गई शोभायात्रा
विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मुंगराबादशाहपुर। गरियांव बाजार में चौहान क्षत्रिय एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में महाराजा पृथ्वीराज चौहान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। चौहान क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने हवन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
बाजार में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए।राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि महाराजा पृथ्वीराज चौहान का जन्म अजमेर में महाराज रामेश्वर चौहान के यहां हुआ वह बचपन से ही बहुत बहादुर एवं प्रभावशाली थे।
उनके नाना महाराज आनंदपाल ने पृथ्वीराज की वीरता और कौशल का से खुश होकर 11 वर्ष की आयु में ही दिल्ली की राजगद्दी की जिम्मेदारी सौंप दी।
आगे कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने समाज को नई दिशा दी और सत्य के मार्ग और आदर्श राज्य तंत्र की मिसाल पेश की उनके जीवन से आज प्रेरणा लेने लेने की आवश्यकता है
।इस अवसर पर राम आसरे चौहान, सबल सिंह चौहान ,राजेश सिंह, छोटे लाल चौहान, ज्ञान पति चौहान, जवाहर लाल चौहान, दिनेश चौहान ,फूलचंद चौहान, सीएल चौहान, प्रेमचंद्र, राधेश्याम ,पूर्णवासी व बृजेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।