जौनपुर।विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जौनपुर खेतासराय थाना-क्षेत्र के रुधौली गांव में सोमवार की देर शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने मायके वालों को सूचना दे दी है।
उक्त गांव निवासी श्रीराम यादव मनरेगा मजदूर हैं। काम से खाली होने पर शाम को घर पहुंचे तो नीचे घर में अपनी पत्नी 22 वर्षीय रीमा यादव को न पाकर आवाज देने लगे।
घर में से कोई आवाज न आने पर पत्नी को ढूंढते छत पर पहुंचे तो ऊपर लगे लोहे के इंगल से साड़ी के फंदे पर पत्नी झूलती मिली।
परिजन उसे फंदे से उतारकर खेतासराय एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी।
खबर लिखे जाने तक मायके वाले नहीं पहुंच पाए थे। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस मायके वालों के आने का इंतजार कर रही है।