जौनपुर।600 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन किया गया वितरण , छात्रों में स्मार्टफोन वितरण प्रदेश सरकार का सराहनीय कार्य -सत्येंद्र
600 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन किया गया वितरण –
छात्रों में स्मार्टफोन वितरण प्रदेश सरकार का सराहनीय कार्य -सत्येंद्र
विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मुंगराबादशाहपुर।क्षेत्र के कमालपुर में स्थित सार्वजनिक महाविद्यालय में आयोजित स्मार्टफोन वितरण में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह (फंटू) व महाविद्यालय के प्रबंधक उदय सिंह (रिंटी) द्वारा संयुक्त रुप से कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रही बी.ए ,B.Ed ,एमएससी, बीएससी ,एम.फाइनल वर्ष की छात्र-छात्राओं में आफरीन फातिमा , रोली गुप्ता
,निकिता राय ,मन्ताशा अंसारी, ममता ,अंजलि ,दीपिका, अनीता ,शिल्पा ,ज्योति ,जोधा, सुषमा, कोमल, अंकिता,विवेक, सोनिया,प्रिंसी ,सीता , प्रियंका व रागिनी का 600 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का निःशुल्क वितरण किया।स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राएं चहक उठी।
इस दौरान छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की जितनी सराहना की जाए कम हैlस्मार्टफोन मिलने से छात्र छात्राओं को शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने में मदद मिलेगी उन्होंने कहा कि आज के युग में बच्चों को डिजिटल सुविधा से जोड़ना बेहतर जरूरी हैl जिसे प्रदेश सरकार ने स्मार्टफोन छात्रों को देखकर पूरा किया है I
कालेज प्रबंधक उदय सिंह ने कहा कि सभी छात्र छात्रों से स्मार्टफोन का सदुपयोग करने की अपील की इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बृजेश सिंह ,पंकज सिंह ,डॉ अरविंद सिंह ,रिता जायसवाल ,नीलम सिंह ,पी एन पांडे, गौरव यादव व सत्यम सिंह ने वितरण करने में सहयोग किया I