Jaunpur news:जलालपुर चोरी गई स्कार्पियो हुआ बरामद
चोरी गई स्कार्पियो हुआ बरामद
मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — स्थानीय थाने पर 13 मई को स्कार्पियो के चोरी होने की घटना पंजीकृत हुई थी । वही स्कार्पियो 15 मई को त्रिलोचन नहर के समीप लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद किया । इंस्पेक्टर जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि 12 मई को बारात में स्कार्पियो आई थी । रात में ड्राइवर पी खाकर लावारिस हालत मे गाड़ी छोड़कर चला गया था । जब सुबह होश आई तो उसे याद नहीं था कि गाड़ी कहाँ छोड़ा है । और थाने पर चोरी की घटना दर्ज करा दिया था । गस्त के दौरान लावारिस हालत में त्रिलोचन नहर के पास गाड़ी बरामद कर ली गयी है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।