गुजरात: नमक फैक्ट्री की दीवार ढहने से 12 मजदूरों की मौत, पीएम ने जताया दुख, दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता
गुजरात: नमक फैक्ट्री की दीवार ढहने से 12 मजदूरों की मौत,
पीएम ने जताया दुख, दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता
अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी के हालवड़ औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार की दोपहर को एक नमक फैक्ट्री की दीवार ढह गई।
दीवार ढहने से 12 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। इस घटन पर प्रधानमंत्री नरे्ंद्र मोदी ने दुख जताते हुए गुजरात सरकार से हर संभव पीड़ितों की मदद करने के लिए कहा है.
मोरबी के हालवड़ औद्योगिक क्षेत्र में सागर साल्ट फैक्ट्री की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई मजदूरों के घायल होने की सूचना है।
गुजरात के श्रम व रोजगार मंत्री तथा स्थानीय विधायक ब्रजेश मेरजा ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि सरकार पीड़ितों के साथ है। उन्होंने कहा कि मृतकों के अलावा मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना पर पहुंची बचाव टीम बचाव में लगी है.
दो—दो लाख की मिलेगी आर्थिक सहायता
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. हादसे के बाद पीएम ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है. इस दुख की घड़ी में वह शोकाकुल परिवारों के साथ है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उधर, पीएमओ ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख की सहायता दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगेजाएंगे।