जौनपुर।तिलकोत्सव का भोजन कर दर्जनों से अधिक हुए बीमार, एक दर्जन से अधिक लोगों का चल रहा उपचार
जौनपुर।तिलकोत्सव का भोजन कर दर्जनों से अधिक हुए बीमार,
एक दर्जन से अधिक लोगों का चल रहा उपचार
मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित जरौना नरवापार में बुधवार को तिलक का भोजन कर घराती समेत 3 दर्जन से अधिक तिलकहरू बीमार हो गए।अचानक बीमार हो रहे लोगों को देख मौके पर अफरा तफरी मच गई।
बीमार लोगों को उपचार के लिए मीरगंज बाजार व सुरियावां स्थित निजी चिकित्सकों के यहां ले जाया गया।दर्जनों लोगों को ग्लूकोज चढा कर ठीक कर लिया गया।जिनमे अब भी एक दर्जन से अधिक लोगों का उपचार दूसरे दिन भी चल रहा है।
बुधवार को अपरान्ह एक बजे मीरगंज के जरौना नरवापार निवासी रंजीत कुमार के घर बरसठी थाना क्षेत्र के गहली गांव निवासी रामधनी गौतम तिलक लेकर आये थे।जलपान के बाद तिलक की रस्म पूरी की गई।
तीन बजे दिन भोजन कराया गया।भीषण गर्मी के चलते भोजन विशाख्त हो गया।लोगों को उल्टी दस्त पेट पीड़ा चालू हो गई।यह देख तिलकहरू समेत घरातियों में अफरा तफरी मच गई।बीमार लोगों का निजी चिकित्सकों के द्वारा उपचार शुरू करा दिया गया।जिनमे कई लोग देर शाम तक ठीक हो गए।
जबकि कई लोगों का उपचार दूसरे दिन भी चल रहा है।बीमार हुए लोगों में आँचल 8 वर्ष,प्रिया 11 वर्ष,काजल 11 वर्ष,सतीश 22 वर्ष,आलोक 6वर्ष,आकाश 7 वर्ष,कुंदन 23 वर्ष,सत्यप्रकाश 20 वर्ष,प्रदीप 23 वर्ष,काशी 5 वर्ष,संदीप 21 वर्ष,आत्माप्रसाद 22 वर्ष समेत दर्जनों लोग स्वस्थ हो देर शाम घर आ गए जबकि उपचार करा रहे लोगों में शिवा 9 वर्ष पुत्र मनोज कुमार,गोलू उर्फ अतुल 12 वर्ष पुत्र अशोक कुमार,आयुष 8 वर्ष पुत्र संतोष कुमार,अंकुश 10 वर्ष पुत्र छोटेलाल,सीमा 8 वर्ष पुत्री छोटेलाल,आदि दर्जनों का उपचार दूसरे दिन भी चल रहा है।
इस संबंध में रंजीत कुमार का कहना है कि नास्ता व भोजन थोड़े ही अन्तराल पर दिया गया।जो भीषण गर्मी के कारण हजम नही हो सका और लोग बीमार पड़ गए।