जौनपुर।यूनियन बैंक में सरवर नहीं होने से ग्राहक परेशान
यूनियन बैंक में सरवर नहीं होने से ग्राहक परेशान
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर । क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित यूनियन बैंक में सरवर नहीं होने के कारण बैंक से लेन देन करने वालों को काफी परेशानी हो रही है ।
बैक से पैसा निकालने आए पुरूष एवं महिलाओं ने बताया कि सुबह 10 बजे की आयी हूँ । तभी बैंक के कर्मचारी ने बताया कि सरवर नहीं है । और इस समय दोपहर को डेढ़ बज रहे है । अभी भी सरवर की समस्या ज्यों की त्यों बरकार है ।
इस समय शादी विवाह का समय चल रहा है । ऐसे में पैसे की आवश्यकता सबको रहती है । जिसके घर आज शादी या तिलक या अन्य कोई भी कार्य या समारोह होगा वह कैसे अपना काम निपटायेगा ।
जबकि सुबह से बैंक में ही बैठा है । और कब तक बैठना पड़ेगा इसका भी कोई निश्चित समय नहीं है । बैंक में सरवर की समस्या सुबह से है तो बैंक के उच्चधिकारी इस समस्या के निदान के लिए क्या कर है । इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है ।