जौनपुर।आपरेशन पाताल लोक के तहत थाना मछलीशहर व मुगराबादशाहपुर की कार्यवाही, एक देशी तमन्चा मय कारतूस व 04 अर्धनिर्मित तमन्चा तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
आपरेशन पाताल लोक के तहत थाना मछलीशहर व मुगराबादशाहपुर की कार्यवाही, एक देशी तमन्चा मय कारतूस व 04 अर्धनिर्मित तमन्चा तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान् अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन पाताल लोक के क्रम में श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तरी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री अवनीश कुमार राय व थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि पूराफगूई स्थित सोसाइटी सरकारी बीज गोदाम के पास खण्डहर जैसे मकान में एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाने का काम कर रहा है, जिसके पास तमंचा व कारतूस भी है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त खण्डहरनुमा मकान में एकबारगी दबिश देकर बिती रात्रि करीब 20.25 बजे मय अवैध असलहा बनाने वाले उपकरण एवं असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तारी/ बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना मछलीशहर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
1. रमाकान्त यादव पुत्र शिवबहादुर यादव उर्फ छोटेलाल निवासी चक मुबारकपुर छाछो थाना मछलीशहर जौनपुर
*बरामदगी –*
1. एक नाजायज तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर
2. 04 अर्द्ध निर्मित तमंचा 12 बोर
3. 09 नाल लोहे की 12 बोर , 07 नाल लोहे की 315 बोर, 01 हथौड़ी लोहे की , 04 छेनी लोहे की , 03 सड़सी लोहे, 03 पिलास लोहे का, 02 लोहे का हैमर, रिपिट लोहे का सात, कील एल्युमिनियम की सात, कील लोहे की सात, लोहे की मोटी कीलें ग्यारह, वेल्डिंग राड के जले टुकड़े नौ, लोहे की तिलियां पाँच, रांगा एक, रिपिट कील छोटी कुल 98 , लोहे का गुटका एक, लोहे का रिंग एक, एल्युमिनियम सीट तीन, सिलेण्डर लगभग पांच किलोग्राम एक, मय बर्नर, लाइटर एक चार्जर लाइट एक, प्लास्टिक बिछाने वाला एक।
*आपराधिक इतिहास –*
1. मु.अ.सं. 160/21 धारा 392/411 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर।
2. मु.अ.सं. 161/21 धारा 3/25 थाना मछलीशहर,जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 77/13 धारा 323/504/506 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर।
4. मु0अ0सं0259/18 धारा 147/504/506 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर।
5. मु0अ0सं0452/19 धारा 294/323/504/506 भा.द.वि. व 3(1) द,ध SC/ST ACT
6. मु0अ0सं0 44/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर, जौनपुर।
7. मु0अ0सं0 129/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर, जौनपुर।
8. मु0अ0सं0 130/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर, जौनपुर।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अवनीश कुमार राय थाना मछलीशहर,जौनपुर।
2. श्री सदानन्द राय थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर, जौनपुर।
3. उ.नि.धनन्जय राय थाना मछलीशहर,जौनपुर।
4. उ.नि.सकलदीप सिंह,का.गोबिन्द खरवार, का.अंशुमान यादव थाना मछलीशहर,जौनपुर।
5. हे0का0 विनोद कुमार सिंह, हे0का0 मनोज कुमार, का0 गयाप्रसाद पटेल, का0 चन्द्र मोहन थाना मुगराबादशाहपुर