जौनपुर।किशोर को पीट खेत मे फेंका एक नामजद सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
किशोर को पीट खेत मे फेंका
एक नामजद सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित माधोपुर गाँव मे एक शादी समारोह मे शामिल होने गये किशोर को चार लोगो ने कोल्ड ड्रिंक्स मे नशीला पदार्थ पिला कर बुरी तरह मारपीट कर बेहोशी हाल में एक खेत मे फेंक दिया। मौके पर पहुचे परिजनो ने उपचार हेतु उसे मीरगंज स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गये। सुबह मीरगंज थाना पहुच पुलिस को लिखित सूचना दी।
क्षेत्र के अगहुआ सवैया गांव निवासी 17 वर्षीय अनुज कुमार यादव पुत्र सन्तोष कुमार माधोपुर गांव मे मंगलवार को एक शादी समारोह मे शामिल होने गया था।साढे दस बजे रात चार लोगो ने उसे कोल्डड्रिंक मे नशीला पदार्थ पिला कर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और बेहोशी हाल मे उसे एक खेत मे फेंक कर चले गये।
रात दो बजे किसी ने फोन करके अनुज के परिजनो को एक दुर्घटना मे घायल होने की जानकारी दिया।जिसे सुनते ही परिजन मौके पर पहुच गए। उसे बेहोशी हालत में खेत में देख परिजन रोने लगे।परिजनों के अनुसार उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे।परिजन आनन फानन मे इलाज के लिए मीरगंज स्थित एक चिकित्सक के पास लेकर चले गये।
बुधवार की सुबह मीरगंज थाना पहुचकर उसके परिजनो ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसमे चार लोगो पर नशीला पदार्थ पिलाकर मारने पीटने, का आरोप लगाया। वही घायल अनुज ने बताया उसकी बाइक व पर्स भी छीन लिया गया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संदीपकुमार शर्मा ने बताया कि एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।