जौनपुर।60 लीटर अपमिश्रित अबैध कच्ची शराब व उपकरण सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार
60 लीटर अपमिश्रित अबैध कच्ची शराब व उपकरण सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- अबैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा व थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह व व0उ0नि0 रामनिवास के नेतृत्व में उ0नि0 रामदरश व हमराही हे0का0 विनोद मिश्रा , हे0का0 मानस तिवारी, का0 छंगालाल व का0 भोलानाथ दुबे व का0 सुनील यादव , का0 आनन्द कुमार सिंह थाना जलालपुर के अपराध तथा अपराधियो की रोक थाम व अबैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे
अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार मय हमराह HC सुरेश चंद्र पटेल व का0 यशवंत कुमार के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ग्राम पुरेव व नहोरा भवदेपुर के ईट भट्ठो पर दबिश देकर तीन अभियुक्तगण क्रमश 1- बजरंगी राजभर पुत्र मुन्नीलाल राजभर उम्र 52 वर्ष ग्राम सलेमपुर सुल्तानपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर 2- जयराज पटेल पुत्र स्व0 रामबरन पटेल उम्र 55 वर्ष ग्राम सलेमपुर सुल्तानपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर , 3- महेंद्र चौहान पुत्र स्व0 गरीब चंद चौहान ग्राम राजा बिगहा थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद बिहार उम्र 55 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
तलाशी के दौरान अभियुक्तगणो के कब्जे से तीन प्लास्टिक के डिब्बे में 20-20 लीटर नाजायज कच्ची अपमिश्रित शराब व कच्ची शराब बनाने का उपकरण , यूरिया, गुड़,नौसादर आदि बरामद हुआ । पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है ।