जौनपुर।जलालपुर अभिनव विद्यालय पर मनाया योग दिवस
अभिनव विद्यालय पर मनाया योग दिवस
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — विश्व योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुकडीपुर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । योग कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रेनू सिंह , अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह आदि गणमान्य नागरिक गण और विद्यालय के बच्चे और उनके अभिभावकों ने भाग लिया । लोगों से प्रतिदिन योग करने की अपील की ।
योगा फॉर ह्यूमैनिटी का संदेश देता हुआ योग धीम लोगों को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नित्य प्रति योग करने की प्रेरणा देता है । स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । औरतें बच्चे नियमित रूप से योग को अपने जीवन का अंग बनाएं । आप सभी अपने तन मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए योग अवश्य करें ।
विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी को योग कार्यक्रम में सम्मिलित होने का धन्यवाद देते हुए डॉ गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी योग को अपनाएं और अपने तन मन को स्वस्थ रखें । विद्यालय के अध्यापकों शिव सागर, नागेंद्र प्रताप, सरिता मिश्रा आदि ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।