Jaunpur news:अस्पताल और डॉक्टर एक ही सिक्के के दो पहलू हैं- सीमा द्विवेदी
अस्पताल और डॉक्टर एक ही सिक्के के दो पहलू हैं- सीमा द्विवेदी
महालक्ष्मी नेत्रालय एवं मैटरनिटी सेन्टर खुलने से मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा- सतेन्द्र सिंह
राज्यसभा सांसद ने महालक्ष्मी नेत्रालय एवं मैटरनिटी सेंटर का किया उद्घाटन
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। अस्पताल और डॉक्टर एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। यह एक दूसरे के पूरक होते हैं।उक्त बातें प्रयागराज के म्योराबाद चौराहा पर स्थित नवनिर्मितक प्रतिष्ठान महालक्ष्मी नेत्रालय एवं मैटरनिटी सेंटर भव्य उद्घाटन के दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने मुख्य अतिथि बतौर कहीं। उन्होंने कहा कि आज के युग में अस्पताल खोलना पुनीत कार्य है।
उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान महालक्ष्मी नेत्रालय एवं मैटरनिटी सेंटर के एमडी डॉ अमित गुप्ता व डॉ. कोमल बनिया को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल खोलने की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर महालक्ष्मी नेत्रालय एवं मैटरनिटी सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ( फंटू) ने कहा कि उक्त अस्पताल खुलने से दूर-दराज सहित क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं फेंको सर्जन डॉ अमित गुप्ता ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से निरंतर आंखों के मरीजों की सेवा करते हुए महालक्ष्मी नेत्रालय ने अब स्त्री प्रसूति के मरीजों की सेवा की पहल की है। इसी को लेकर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त महालक्ष्मी नेत्रालय एवं मैटरनिटी सेंटर खोला गया है।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.कोमल बनिया ने कहा कि हॉस्पिटल में महिलाओं को उपचार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही मरीजों को विशेष सहूलियत दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि नवनिर्मित स्त्री एवं प्रसूति विभाग अत्याधुनिक सुविधाओं और मशीनों से लैस है। जहां नॉर्मल डिलीवरी को प्रोत्साहित करने के लिए दो आधुनिक लेबर रूम है। साथी अस्पताल में दर्द रहित प्रसव एवं हाई रिस्क डिलीवरी के लिए सुविधा उपलब्ध है। संक्रमित महिलाओं के लिए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था है।
तथा नवजात बच्चों के लिए एनआईसीयू का बैकअप है। उद्घाटन के पूर्व में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी व ब्लाक प्रमुख सहित आए हुए अतिथियों का अस्पताल के एमडी डॉ अमित गुप्ता व सहएमडी डां.कोमल बनिया सहित परिजनों ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर सीआरपीएफ विभाग के डीआईजी, थाना प्रभारी सदानंद राय, सभासद आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, चेयरमैन शिव गोविंद साहू, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, शिव कुमार गुप्ता, राजकुमार नेता, सीता देवी,पूजा गुप्ता,डां बैजनाथ डां दिवाकर, रोहन पांडे, राजकुमार ऊमरवैश्य, रंजीत गुप्ता, रोहन पांडे, संतोष मिश्रा, सुमित गुप्ता, विकेश गुप्ता, संतोष कुमार, तीर्थराज ऊमरवैश्य व विनोद आदि लोग मौजूद रहे।