जौनपुर।तालामझवारा में 30 को सम्मान समारोह कार्यक्रम
तालामझवारा में 30 को सम्मान समारोह कार्यक्रम
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के तालामझवारा गाँव में 30 जून को सुबह 10 बजे प्राथमिक विद्यालय तालामझवारा सिगुर्दीपुर के प्राँगण में क्षेत्र के सभी हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे । यह कार्यक्रम सरकोनी के ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र वासियों के सहयोग से कराया जा रहा है ।