Jaunpur news:32 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
32 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के पूर्व मा० वि० तालामझवारा मे गुरुवार को आयोजित एक सम्मान समारोह मे 32 छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति – पत्र देकर उपजिलाधिकारी सदर और सीओ केराकत गौरव शर्मा ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम सरस्वती माता के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ हुआ । उसके बाद मीठे स्वर की धनी शास्त्रीय संगीत की कलाकार विदुषी वर्मा ने सरस्वती बन्दना के माध्यम से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
क्षेत्राधिकारी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम के साथ पठन-पाठन करें सफलता निश्चित मिलेगी।
उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल ने हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओ से बातचीत किया और सफलता के टिप्स दिये।उन्होने छात्र-छात्राओं का परिचय लिया फिर पूछा आप क्या बनना चाहते है।कुछ सवाल भी पूछा और जबाब भी दिया।
बयालसी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाँ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अनुशासन सफलता की कुंजी है।लक्ष्य निर्धारित कर सब कुछ समय के साथ करें आप निश्चित रुप से सफल होगें। क्योंकि यही समय है रास्ता भटकने का ।आप लोग ना दायें देखें ना बाएं सीधे अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहिए ।
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए ।
डाँ बृजेश यदुवंशी ने कहा कि शिक्षा और संस्कार छात्र-छात्राओं मे होना चाहिए।सफलता के लिए कठिन परिश्रम करें ।अगर कही कोई चीज समझ मे नहीं आती है ,तो अपने गुरु जन से मिलकर समझ लें ताकि कही से आप को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी मे कोई दिक्कत ने आये।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सरकोनी वंशराज सिंह,चिकित्सा प्रभारी जलालपुर डा० मनोज सिंह,पंडित सूर्यमणि पाण्डेय ,प्रधान भईया लाल सरोज,रुद्र प्रसाद पाण्डेय, हरिशंकर चौबे,मुन्नू पाण्डेय आदित्य पांडेय आशुतोष पांडेया,आई डी सिंह, राघवेंद्र सिंह अंकुर , संदीप सिंह, तथा थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह व अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य जयशंकर पाण्डेय ने किया।
आयोजक टीम की तरफ से पंकज पाण्डेय ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया ।
आभार ज्ञापन आयोजक मंडल से पंकज पाण्डेय ने किया।