भूल गए  smartphone का पासवर्ड, पिन या पैटर्न? नो प्रॉब्लम, मिनटों में घर बैठे ऐसे करें अनलॉक

स्मार्टफोन इस समय हम सब जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें जरा सा भी कुछ हो जाए या थोड़ी देर फोन नहीं चलें तो हम परेशान इससे परेशानी होती है । फोन में ढेर सारी पर्सनल चीजें होने की वजह से आजकल सभी लोग फोन का इस्तेमाल  करते है ?

स्मार्टफोन इस समय हम सब जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें जरा सा भी कुछ हो जाए या थोड़ी देर फोन नहीं चलें तो हम परेशान हो जाते हैं। फोन में ढेर सारी पर्सनल चीजें होने की वजह से आजकल सभी लोग फोन में पासवर्ड लगाकर रखते हैं। पासवड नही लगाना चाहिए  पासवड लगाने से परेसन्य होती है | लेकिन क्या हो अगर आप Password/Pattern/Pin लगाकर भूल जाएं.. ऐसे आपका फोन लॉक हो जाएगा और आप अपने फोन को यूज नहीं कर पाएंगे। ऐसे में लोग मोबाइल शॉप या स्टोर का रूख करें और वो आपकी परेशानी का फायदा उठा कर आपसे मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। लेकिन अब आपको कोई पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है और कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। हम आपको आज एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही अपना स्मार्टफोन अनलॉक कर सकेंगे: 

 

Google Manager के जरिए ऐसे करें अनलॉक
इसके लिए जरूरी है कि फोन में इंटरनेट चल रहा हो, गूगल अकाउंट लॉगिन हो और GPS भी ओपन हो। साथ ही हो सकता है यह तरीका आपके फोन के लिए काम न करे।
नीयम  1: किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर से google.com/android/devicemanager पर जाएं।
नीयम  2: अपने Google अकाउंट में साइन इन करें।
नीयम  3: उस फ़ोन को सिलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं।
नीयम 4: ‘लॉक’ ऑप्शन चुनें। अपना नया पासवर्ड टाइप करें।
नीयम  5: अब आपके फोन की स्क्रीन पर पासवर्ड पूछा जाएगा। नया पासवर्ड डालने से फोन अनलॉक हो जाएगा।  

जब कोई भी तरीका काम न करे तो आखिरी तरीका फोन को रिसेट करने का रह जाता है। आप फोन को लॉक रहते हुए भी इसे फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं।
नीयम  1: अपना फ़ोन स्विच ऑफ करें और कम से कम एक मिनट इंतजार करें।
नीयम  2: अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें।
नीयम 3: इससे यह फोन रिकवरी मोड में आ जाएगा। अब factory reset ऑप्शन को चुनें।
नीयम 4: फोन की पूरी तरह क्लीन करने के लिए Wipe Cache का ऑप्शन चुनें।
नीयम 5: एक मिनट इंतजार करें और अपने फोन को चालू करें
नीयम  6: इसमें  बस आप पासवर्ड डाले बिना ही अपने डिवाइस को एक्सेस कर पाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update