जौनपुर।पुलिस ने कंधे पर कांवरिया को बैठाकर पहुंचाया गौरीशंकर धाम चारों तरफ हो रही पुलिस जवान की तारीफ
पुलिस ने कंधे पर कांवरिया को बैठाकर पहुंचाया गौरीशंकर धाम
चारों तरफ हो रही पुलिस जवान की तारीफ
जौनपुर सुजानगंज : श्री गौरीशंकर धाम सुजानगंज में प्रयागराज से जल लेकर सोमवार को हजारों कांवरिया जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। कांवरियो की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात है। सोमवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी निर्देश दिया कि कांवरियों को कोई असुविधा न हो।
सोमवार शाम को सुजानगंज थाने पर मौजूद सिपाही पवन यादव और अरुण यादव बाइक से गस्त कर रहे थे। तभी देखा कि सुजानगंज बस स्टाप के पास एक वृद्ध कांवरिया के पैर में छाले पड़ गए थे जिससे वो चल नही पा रहा था। जिसके बाद सिपाही अरुण यादव और पवन यादव बाइक खड़ी कर उसके पास गए देखा कि चलने में वह असमर्थ है।
सिपाही पवन यादव ने कांवरिया को कंधे पर बैठाया और पैदल ही श्री गौरीशंकर धाम करीब तीन सौ मीटर पैदल ही पहुंचाया जिसके बाद कांवरिया ने जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में मौजूद सभी कांवरियों ने सिपाही पवन यादव के इस कार्य की सराहना की। सिपाही पवन यादव ने बताया कि चलने की असमर्थता को देखकर कंधे पर बैठाया।