जानिए दमोह जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक महिला अपने घर में आराम से सब्जी काट रही थी. उसे इस बात का पता नहीं था कि छत से काल गिरेगा और उसे मौत की नींद सुला देगा. दरअसल दमोह के सासा गांव में सब्जी काट रही महिला के ऊपर छत से एक जहरीला सांप गिर गया. सांप महिला के हाथ पर गिरा और गिरते ही जब तक महिला उसे झटकती सांप ने महिला के हाथ पर काट लिया. महिला की चीख निकली तो घर के बाकी सदस्य मौके पर पहुंचे और महिला की हालत बिगड़ती देख तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. हालांकि सांप का जहर इतना तेज था कि कुछ ही देर में महिला की हालत बिगड़ गई और जब तक वह अस्पताल पहुंचती उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया था |
अब इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला तूल पकड़ गया है. शिकायत केबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित छात्रा ने इस मामले में 24 जुलाई को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कॉलेज प्रशासन इस मामले में पहले ही कुछ छात्रों को 5 दिन के लिए निलंबित कर चुका है. पुलिस के अनुसार, छात्रों ने अपने कुछ सीनियर्स पर तकिए के साथ यौन संबंध बनाने और अपने सहपाठियों के साथ दुर्व्यवहार करने को मजबूर किया था. मामले का खुलासा तब हुआ, जब छात्रों ने यूजीसी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर इसकी शिकायत दर्ज कराई. कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल ने मामले की जांच की और आरोपों को सही पाया. इसके बाद मामला पुलिस को सौंप दिया गया है.
अब हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां हुई तेज से
जानिए राजगढ़ नगर पालिका द्वारा शहर में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरुकता रैली निकाली. नगर पालिका ने लोगों से हर घर हर दुकान में तिरंगा लगाने की अपील की. हर घर तिरंगा अभियान 11 अगस्त से 16 अगस्त तक चलाया जाएगा.
शाला भवन को शिक्षक ने बनाया (मुर्गी पालन केंद्र ) क्यों ?
पानसेमल विकासखंड के एक विद्यालय को शिक्षक ने मुर्गी पालन का केंद्र बना दिया था. शिकायत के बाद मौके पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने पंचनामा बनाकर एसडीएम सहित सहायक आयुक्त को रिपोर्ट भेज दिया गया है