जानिए बच्चों के लिए झटपट तैयार करें आटे का हलवा, ये है टेस्टी भी और हेल्दी भी

जानिए भारतीय लोगों को खाने के बाद कुछ मीठा खाने की आदत होती है। हालांकि, जो महिला खाना बनाती हैं, उन्हें पता है कि खाना बनाने के साथ कुछ मीठा बनाने में भी कितना टाइम लगता है और इसी टाइम की खपत को देखते वो अक्सर मीठी डिश स्किप कर देती हैं। लेकिन सोचिए जरा कि कैसा हो अगर हम आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताएं, जो झटपट तैयार हो जाएगी, साथ ही टेस्टी और हेल्दी भी होगी। जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी रेसिपी के बारे में जिससे आप बहुत कम समय में एक मीठी डिश तैयार कर लेंगी। ये मीठी डिश है आटे का हलवा। आटे का हलवा बच्चों से लेकर बड़ो तक, सबको पसंद आएगा। तो चलिए जानते हैं आटे के हलवे जानिए रेसिपी के बारे मे

बच्चों के लिए मिनटों में ऐसे बनाएं आटे का हलवा कि बिधि  

1- एक कप कप गेहूं का आटा
2- चीनी स्वादानुसार
3- 3 कप पानी
4- देसी घी आटा भूनने के लिए
5- ड्राय फ्रूट्स टेस्ट और हेल्द के लिए
6- इलायची पाउडर खुशबू के लिए

 अब आटे का हलवा बनाने की विधि

आटे का हलवा बनाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आटे का हलवा बनाना वैसे तो बहुत आसान है, लेकिन यदि अच्छे से न बनाया जाए, तो इसमें गांठ भी पड़ सकती हैं। इस स्थिति से बचने के लिए आटे को भूनते वक्त घी पर्याप्त मात्रा में हो और फिर  इसे अच्छे से भुज ले और आटे में चीनी का शरबत डालकर इसे लगातार चलाते रहें, आटे का हलवा अच्छा और टेस्टी बनता है

बर्तन में पानी गर्म करके इसमें चीनी डालें और हलवे में डालने के लिए शरबत बनाएं। शरबत के बन जाने के बाद अब एक कढ़ाई लें और इसे गैस पर रखकर गर्म कर लें। इसके बाद दूध को भी डालेऔर  फिर इसमें घी डालें। घी के पिघलने के बाद इसमें गेहूं का आटा डालकर उसे हल्का भूरा होने तक भूनें। आटे के भुन जाने के बाद अब इसमें चीनी का शरबत डाल दें और अच्छे से चलाते रहें। ध्यान रहे कि आटे की हलवे में गांठ बहुत जल्दी पड़ती है, इसलिए इसे अच्छे से चलाएं। फिर जब शरबत अच्छे से आटे में मिल जाए और ये घी छोड़ने लगें, तब समझिए कि आपका हलवा तैयार है। अब इसे गैस से उतारकर नीचे रख लें ऊपर से ड्राई फ्रूट्ट डालकर धोड़ी देर तक गर्म करे। इसके बाद सेवन करे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update