जौनपुर।प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विवि की बहनों ने एसडीएम को बांधी राखी
जौनपुर।प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विवि की बहनों ने एसडीएम को बांधी राखी
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका अनीता दीदी के नेतृत्व में ब्रम्हाकुमारी बहनों ने परमपिता परमात्मा शिव की याद में श्रेष्ठ स्मृति का तिलक लगाकर जीवन में पवित्रता, सादगी एवं दैवी गुणों को धारण करने का दृढ़ संकल्प का रक्षा सूत्र उप जिलाधिकारी मछली शहर राजेश कुमार चौरसिया को बांधा।
और टोली (प्रसाद) से मुंह मीठा कराया। इसके साथ ही ब्रम्हाकुमारी बहनों ने संजय भैया महिला आरक्षित सहित पुलिसकर्मियों को भी राखी बांधकर उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट किया।
इस अवसर पर रजनी बहन,ममता बहन, ज्योति बहन, खुशबू बहन,शोभा, ज्ञानवती,धनदेवी, आदि लोग मौजूद रही।