मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की टक्कर, 50 से ज्यादा यात्री घायल महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा हादसा,
मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गईं, जिससे दोनों में भिड़ंत हो गई.
महाराष्ट्र के गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत हो गई है, जिसमें 50 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में तीन बोगियां पटरी से उतरने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसा रात के ढाई बजे हुआ. हादसे के पीछे सिग्नल ने मिल पाने का कारण बताया जा रहा है. हादसे की वजह से अब तक किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है.
कहा जा रहा है कि इनमें से एक ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी. सिग्नल नहीं मिल पाने के कारण पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी और मालगाड़ी आपस में भिड़ गईं.
जानकारी के मुताबिक ;
सिग्नल समस्या के कारण दोनों की ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई थीं. सिग्नल मिलने पर बिलासपुर-भगत की कोठी पैसेंजर ट्रेन आगे निकली. वहीं, इसी पटरी पर मालगाड़ी नागपुर की तरफ जा रही थी.
रेलवे सिग्नल नहीं मिला तो गोंदिया गेट के पास पैसेंजर ट्रेन
जानिए मालगाड़ी को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि इस रेल हादमें कुल 53 यात्रियों घायल हुए हैं, जिनमें से 13 को मामूली चोटें आई हैं.