अब प्यार इश्क और मोहब्बत के बारे में लोगों ने तमाम बातें कही और लिखी हैं। कि जिसे प्यार होता है, वही इसकी कैफियत और जुनून को महसूस कर सकता है। इसी कड़ी में एक कहावत ये भी है कि प्यार अंधा होता है। इस बात को सच साबित किया है, पाकिस्तान की नाजिया ने। अगर आप ये सोच रहे हैं कि आखिर ये नाजिया कौन है,
तो आपको बता दें कि नाजिया न तो कोई सेलिब्रिटी हैं और न ही कोई मशहूर शख्सियत हैं। लेकिन आजकल उनकी प्यार की कहानी काफी सुर्खियां बटोर रही है। उनके चर्चे न सिर्फ पाकिस्तान में है बल्कि मीडिया और सोशल मीडिया के जरिये दुनियाभर में हो रही है। दरअसल, नाजिया को अपने नौकर से ही प्यार हो गया है, जिसके बाद एक दूसरे से शादी कर ली है। इस बारे में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया। उनकी ये लव स्टोरी खूब वायरल हो रही है।
रिपोर्ट की माने तो ये लव स्टोरी एक मालकिन और उसके नौकर की है। पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली नाजिया ने कुछ ऐसा काम किया है, कि हर कोई हैरान है। दरअसल, कुछ समय पहले नाजिया ने अपने घर के काम के लिए एक नौकर को रखा था, जिसका नाम सूफियान है।

