जानिए आज कि मुख्य ताजा सममाचार ;पढ़े पुरी खबर

आज 24 अगस्त 2022, दिन बुधवार है. सीएम योगी आदित्यनाथ का आज रायबरेली दौरा है. ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण में वाराणसी की जिला अदालत में आज फ़ाइनल सुनवाई है.  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक होगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे.

प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्य नहीं करेंगे. मुकदमों के दाखिले में देरी को लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  

देहरादून-राज्य कैबिनेट की बैठक

 . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक होगी. शाम 4:00 बजे मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन, अपर मुख्य सचिव गृह उत्तराखंड शासन एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के साथ पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकरणों पर वार्ता है.

जानिए दिल्ली दौरे पर अखिलेश यादव

दिल्ली -सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. पिता मुलायम सिंह यादव की सेहत की लेंगे जानकारी

  कोर्ट करेगा सुनवाई

दिल्ली-कुतबमीनार परिसर में मौजूद कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद में हिंदू देवी देवताओं की पूजा-अर्चना का अधिकार मांगने वाली याचिका पर साकेत कोर्ट सुनवाई करेगा. कोर्ट में  ज़मीन पर अपना मलिकाना हक़ का दावा कर रहे कुंवर महेंद्र ध्वज प्रसाद. 

  हाईकोर्ट में सुनवाई

अजय मिश्रा टेनी पर हत्या के मुक़दमे को ट्रांसफ़र करने की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ,लखनऊ हाईकोर्ट में 24 अगस्त 2022 को सुनवाई करेंग़े.  

सहगल कन्नौज दौरे पर नवनीत  

बुधवार को अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कन्नौज दौरा है. वह दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट में हस्तशिल्पियों और उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल इत्र पार्क भी जायेंगे. जिले में 26 को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का भी दौरा होने की संभावना है. डिप्टी सीएम भी इत्र पार्क का निरीक्षण कर सकते हैं.

बुधवार को न्यायिक कार्य नहीं करेंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता

  इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्य नहीं करेंगे. मुकदमों के दाखिले में देरी को लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी है. मुकदमों की सुनवाई में देरी समेत कई समस्याओं को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे हाईकोर्ट के अधिवक्ता. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया है फैसला.

 लखनऊ-भाजपा के नए संगठन महासचिव  धर्मपाल सिंह ने नेताओं को  मिशन 2024 का टास्क दिया है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले-सपा, बसपा और कांग्रेस जातिवाद से नहीं उबर पा रहे  हैं.

यूपी में एक दर्जनआईएसपी अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश में एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं.शासन ने देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. प्रतिनियुक्ति से वापस आए डीआईजी अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का डीआईजी बनाया गया है. इस फोर्स का गठन पहली बार किया गया है.

ध्वस्तीकरण की सभी तैयारियां शाम तक हो जाएगी पूरी

जानिए 24 अगस्त नोएडा ट्विन टावर की ध्वस्तीकरण की सभी तैयारियां शाम तक कर ली जाएंगी . 25 अगस्त को नोएडा प्राधिकरण, एडफिस कंपनी, नोएडा पुलिस के साथ सीबीआरआई अंतिम बैठक करेगी. इस बैठक में 28 अगस्त को ध्वस्तीकरण के लिए मंजूरी देगी. अगर बैठक में संतोषजनक तैयारी नहीं हुई तो ध्वस्तीकरण की डेट आगे बढ़ सकती है.

निशाना एस टी हसन ने साधा बीजेपी पर 

 सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने  हैदराबाद में भाजपा विधायक टी राजा के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कहा कि ऐसे लोग विदेशी ताकतों के मोहरे हैं जो देश का माहौल खराब करना चाहते हैं. देश को अस्थिर करना चाहते हैं. अगर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी हो जाती और उसे सजा मिल जाती तो इन लोगों की ऐसी हिम्मत नहीं होती.

उन्होंने भाजपा विधायक को जमानत मिल जाने पर कहा कि ये सोची समझी स्कीम है ताकि इन चीजों को प्रोत्साहन मिले और देश बर्बाद हो. यह तेलंगाना सरकार और पुलिस की लापरवाही है. उन्होंने कहा कि आखिर कहां कमी रह गयी जो उनको इतनी जल्दी ज़मानत मिल गयी. उन्होंने कहा कि देश में पता नही क्या हो रहा है . आज़म खान पर मुकदमे दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि उन्हें झूठे मुकदमो में फंसाया जा रहा है. हमने डीजीपी और डीआईजी महोदय से बात की है आज़म खान को इंसाफ मिलना चाहिए.

 जानिए शृंगार गौरी प्रकरण में वाराणसी की जिला अदालत में आज फ़ाइनल सुनवाई

  वाराणसी की जिला अदालत ने कल मुस्लिम पक्ष को आधे घंटे का वक्त दिया. लंच के बाद दोपहर 2 बजे से हिन्दू पक्ष भी कोर्ट में प्रति उत्तर दाखिल करेगा. आज होनी है दोनों पक्षों के बीच जबाबी बहस पूरी होनी है. इसके बाद जबाव पेश करने का मौका नहीं मिलेगा.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update