- जानिए जिस तरह से कांग्रेस गठित है इस समय हाई कमान और गांधी परिवार एक मायने रखते हैं कांग्रेस की रणनीति में पॉलिटिक्स में तो यह कह देना कि वो तो किनारे कर दिए जाएंगे और उसको एकदम फ्री हैंड मिलेगा ये तो एकदम अनरियलिस्टिक बातें हैं। एक फंक्शनिंग करनी पड़ेगी कि गांधी परिवार की बात भी सुनी जाए और इनको सिर्फ ठप्पे की तरह नहीं देखा जाए, रबर स्टैंप की तरह नहीं देखा जाए। कुल मिलाकर तो कदम मिलाकर ही चलना पड़ेगा।’ गांधी परिवार से बाहर अगर कोई कांग्रेस का अध्यक्ष बनता है तो क्या उसे काम करने के लिए फ्री हैंड मिलेगा? इस सवाल पर यह कहना है नीरजा चौधरी का। जो वरिष्ठ पत्रकार हैं। नमस्कार! आप सुन रहे हैं दिनभर की बात, डेली न्यूज़कास्ट। पूरी चर्चा सुनते हैं कुछ देर में, उससे पहले एक नज़र इस वक़्त की बड़ी खबर
- भूपेंद्र सिंह चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष, क्षेत्रीय और जातीय संतुलन पर भाजपा का बड़ा दांव। भूपेंद्र सिंह चौधरी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, अब नई जिम्मेमेदारी संभालेंगे। बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए क्षेत्रीय और जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह पद सौंपा है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जगह लेंगे भूपेंद्र सिंह।
Admin
हमारी कोशिश है आपकी भाषा में, आपके लिए ऎसी सामग्री देने की जो आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने में मदद दे। और एक मंच, आपकी आवाज़ उठाने के लिए। इसलिए आप यहां पाएंगे ताज़ातरीन खबरों से लेकर नौकरी, शिक्षा और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर की उपयोगी चर्चा।

