जानिए कृषि कार्यालय में करोड़ों का घोटाला, DD ने पद पर रहते हुए योजनाओं में की बड़ी हेराफेरी
बाराबंकी:उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग में डेयरी, कृषि या उद्यान की स्नातक की पढ़ाई करने वाले 45 वर्ष तक के युवाओं के लिये एग्री जंक्शन यानी प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना है. प्रदेश के हर विकासखंड में पात्र युवाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है.
प्रदेश के सभी जिलों में उप निदेशक कृषि आवेदनपत्र लेकर युवाओं को इस योजना के लिये नामित करते हैं. इस योजना को चलाने के पीछे सरकार का मकसद ऐसे युवाओं को उद्यमी बनाना है, जिन्होंने डेयरी, कृषि या उद्यान की पढ़ाई की हो.
लेकिन, बाराबंकी जिले में तो उप निदेशक कृषि रहते हुए एक अधिकारी ने अपने कार्यालय के दूसरे कर्मचारियों के साथ मिलकर इस योजना में करोड़ों का घोटाला ही कर डाला. इस डिप्टी डायरेक्टर DD ने अपने बाबुओं के सहारे ऐसा जाल बुना कि योजना के तहत सरकार की तरफ से मिलने वाला करोंड़ों का अनुदान असल हकदार युवाओं के खाते में न भेजकर विभाग के कर्मचारियों के ड्राइवरों और दूसरों के खाते में ट्रांसफर करवा दिया, फिर बाद में यह रकम उनसे वापस लेकर उस उप निदेशक कृषि ने अपने बाबुओं के साथ डकार