मिर्जापुर गंगा नदी में आई बाढ़ किसी के लिए मुसीबत तो कुछ लोगों के लिए स्टंटबाजी का माध्यम बन गई है. ओझला नदी के पुल के साथ ही खेतों में भरे पानी के बीच हाइटेंशन के टावर से युवा नदी में छलांग लगा रहे हैं. मामला सामने आने पर एसपी सिटी प्रभात राय ने कहा कि किसी को भी बाढ़ के पानी में स्टंट करने की अनुमति नहीं है. स्टंट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
स्टंटबाजों का अड्डा बन गया यह पुल
विंध्याचल मार्ग पर स्थित और ओझला का पुल स्टंटबाजों के लिए एक अड्डा बन गया है. नदी के बीच बने पुल से युवा अपनी जान की परवाह किए बिना करीब 30 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा रहे हैं. गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण तमाम लोग अपनी जान-माल की रक्षा के लिए चिंतित हैं. वही स्टंट करने वाले युवाओं को अपनी जान की परवाह नहीं है. राजापुर रानीबारी में नदी का पानी खेतों फैलता जा रहा है और हाइटेंशन टावर के नीचे पानी भर जाने के कारण युवाओं को स्टंट करने का मौका मिल गया है.
भीगे तन से टावर पर चढ़कर नदी के जल में छलांग लगा रहे युवाओं को देख लोगों को आश्चर्य से ज्यादा चिंता हो रही है. वहीं पुलिस स्टंटबाजी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. सीओ सिटी प्रभात राय ने बताया कि गंगा में किसी भी जगह पर स्टंट करने की इजाजत नहीं है, क्योंकि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नाव को भी नदी में जाने की इजाजत नहीं दी गई है. अगर इस प्रकार का मामला कहीं भी संज्ञान में आया तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.