जौनपुर:जनपदीय पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाएं गए विशेष अभियान के तहत 15 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07.400 किलोग्राम गांजा व 205 ली0 अवैध शराब बरामद
जौनपुर:जनपदीय पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाएं गए विशेष अभियान के तहत 15 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07.400 किलोग्राम गांजा व 205 ली0 अवैध शराब बरामद
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे विशेष अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए जनपदीय पुलिस ने 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे 07.400 किलोग्राम गांजा व 205 ली0 अवैध देशी बरामद किया गया।अभियुक्तों व बरामदगी का विवरण निम्न है
1.थाना बदलापुर पुलिस द्वारा दिनांक 29.08.22 को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त अर्जुन गुप्ता पुत्र बाके लाल नि0 रामनगर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को तथा उ0नि0 प्रेमशंकर सिंह मय हमराह का0 अनिल सिंह द्वारा अवैध वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग के दौरान मुखबीर की सूचना पर दिनांक 29.08.22 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तगण 1. माता प्रसाद पुत्र स्व0 मुरलीराम नि0 सरोखनपुर थाना बदलापुर जौनपुर 2. शुभम कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह नि0 बरौली थाना बदलापुर जौनपुर को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
2.थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा 1अभियुक्त मो0 हासिम पुत्र हयातुल्ला निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर को मय 02 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ दिनाक 29.08.2022 को रात्रि को पोटरिया पुल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 270/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष्य भेजा गया ।
2.ग्राम उडली मे अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त धर्मजीत पुत्र श्री सुरेन्द्र राजभर निवासी बर्रा थाना बरदह जिला आजमगढ के कब्जे से 20 लीटर कुल अवैघ कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 271 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
3.थाना सिकरारा पुलिस द्वारा- दिनांक 29.08.22 को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त आकाश सरोज पुत्र स्व0 रमाशंकर सरोज नि0 सोनपुरा(सोनारकापुरा ) खपड़हा थाना सिकरारा जिला जौनपुर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
4. थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा 1. दिनांक 29.08.2022 को जोगापुर नहर पुलिया के पास एक अभियुक्त आकाश मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा नि. ग्राम पचोखर थाना लाईन बाजार, जौनपुर उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसको चेक किया गया तो उसके पास से एक जरिकेन मे 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध मे उ.नि. श्री लल्लन प्रसाद द्वारा फर्द तैयार कर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
2.दिनांक 29.08.2022 को भुभुवार गाँव के पास अभियुक्त ताड़कनाथ सरोज पुत्र स्व. रामलखन नि. ग्राम बेलवा रखवा थाना मडियाहूँ, जौनपुर उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसको चेक किया गया तो उसके पास से एक जरिकेन मे 20 लीटर व एक जरिकेन मे 15 लीटर कुल 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध मे उ.नि. श्री शिवभंजन प्रसाद द्वारा फर्द तैयार कर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
3. दिनांक 30.08.2022 की की सुबह में ग्राम भुभुवार के पास से एक अभियुक्त विनय कुमार यादव उर्फ डाक्टर पुत्र रामबहादुर यादव नि. ग्राम शिवपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर जो बोलेरो वाहन से जा रहा था को मुखबिर खास की सूचना पर भुभुवार गेट के पास रोकने की कोशिश की गयी तो गाड़ी छोड़ कर हाथ में लिये थैले में रखे अवैध गाँजा के साथ भागने लगा कि हमराही पुलिस कर्मियो के साथ दौडा कर अभियुक्त को पकड़ लिया गया जिसके पास से 2 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
5.थाना सिगरामऊ पुलिस द्वारा अभि0 1. विजय पुत्र सिरी राज निवासी सिंघावल थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष के कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी जिसके आधार पर फर्द तैयार कर दिनांक 29.08.2022 को अभि0 विजय पुत्र सिरी राज उपरोक्त को घटनास्थल सिरकिना पुल से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
6.थाना जलालपुर पुलिस द्वारा-अभियुक्त श्यामदेव उर्फ फजीहत पुत्र रामलोचन नि0 ग्राम प्रधानपुर थाना जलालपुर उम्र-32 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर 1 किलो 250 ग्राम गांजा नाजायज के साथ गिरफ्तार कर बरामद शुदा गांजा को पुलिस कब्जा में लिया गया फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 297/22 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
7.थाना बक्सा पुलिस द्वारा-1.*अभियुक्त सोनू बाँसफोर उपरोक्त को 58 पुड़िया वजन 250 ग्राम नाजायज गांजा के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-281/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम सोनू बाँस फोर पुत्र रामबाबू नि0 ग्राम नरजाताल फत्तेपुर थाना कोपागंज जिला मऊ पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
2. अभियुक्त जियालाल उपरोक्त को 1 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-282/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम जिया लाल पुत्र फेरई सरोज ग्राम तरसड़ा थाना बक्शा जनपद जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
8.थाना चन्दवक पुलिस द्वारा-अभियुक्त 1- संजय यादव पुत्र रामकिरत यादव निवासी हटवां टाड़ थाना चन्दवक जौनपुर 2- विजय खरवार पुत्र सुरेश खरवार निवासी हटवां टाड़ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को दो प्लास्टिक के झोले मे क्रमशः 45 व 31 शीशी नाजायज शराब कुल (15 लीटर) सहित देशी ठेका के पास हरिहरपुर मार्ग चन्दवक से गिरफ्तार किया गया। उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
9. थाना कोतवाली पुलिस द्वारा– अभियुक्त अजय कुमार यादव उर्फ नन्हकू पुत्र राजाराम निवासी रसूलाबाद थाना कोतवाली जौनपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 1-मु0अ0सं0- 233/2022,धारा- 60 आबकारी बनाम अजय कुमार यादव उर्फ नन्हकू पुत्र राजाराम निवासी रसूलाबाद थाना कोतवाली जौनपुर के पंजीकृत किया गया ।