अदाणी की कंपनियों ने भारतीय बाजार का मार्केट कैप 79% बढ़ाया, जानिए कौन सी कंपनी रही टॉप पर?
अडानी: दो भारतीयों गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी ने दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में जगह बनाई है। गौतम अदाणी की संपत्ति में इस वर्ष 62 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति चार बिलियन डॉलर बढ़ी है।
विस्तार-:
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में जबरदस्त उछाल के कारण गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी संपत्ति 142.7 बिलियन डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार दुनिया की अमीरों की लिस्ट में टॉप थ्री लिस्ट में जगह बनाने वाले गौतम अदाणी पहले एशियाई है। अदाणी ग्रुप की कंपनियों की होल्डिंग में पिछले दो वर्षों में 112 बिलियन डाॅलर की बढ़ोतरी हुई है। यह दुनिया में किसी भी अरबपति की तुलना में सबसे ज्यादा है। पिछले दो वर्षों में गौतम अदाणी की संपत्ति में 365% का इजाफा हुआ है। उनकी संपत्ति 30.7 बिलियन डाॅलर से बढ़कर 142.7 बिलियन डालर हो गई है। इन दो वर्षों के दौरान वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 40वें नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।