जौनपुर।धरने पर बैठे जज सिंह अन्ना CHC बरसठी से आदमपुर गांव की जि.प.जौनपुर द्वारा 4वर्षो से एक पर्त गिट्टी डाल कर छोड़ी गई सड़क को पुनः बनवाने के लिए
जौनपुर।धरने पर बैठे जज सिंह अन्ना CHC बरसठी से आदमपुर गांव की जि.प.जौनपुर द्वारा 4वर्षो से एक पर्त गिट्टी डाल कर छोड़ी गई सड़क को पुनः बनवाने के संबंध में
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी से आदमपुर गांव जाने वाली सड़क 4 वर्षों से एक प्रति गिट्टी डालकर के छोड़ी गई है को पुनः बनवाने के लिए धरने पर बैठे जज सिंह अन्ना सहित सैकड़ों ग्रामीण
जज सिंह अन्ना और महिलाओं ग्रामीणों राहगीरों का कहना है कि 4 वर्ष पहले सीएससी बरसठी में एंबुलेंस के रास्ते बनाने के लिए आमरण अनशन किया था रास्ता जिला परिषद द्वारा पास किया गया और तुरंत एक पर्त गिट्टी डाल कर के फिर छोड़ दिया गया
और आज तक ना कोई ठेकेदार और ना ही जिला परिषद का कोई अधिकारी इस सड़क को देखने आया डिलीवरी वाली महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान है क्योंकि अस्पताल नहीं पहुंच पाती है और यह मुख्य मार्ग 50 गांव का है
जज सिंह अन्ना इसका ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी और जिला परिषद सेल को यह ज्ञापन जवाब देने के लिए भेजा है अन्ना ने कहा कि यह सड़क जब तक नहीं बनेगी
यह धरना प्रदर्शन रोज जारी रहेगा अतः 10 दिन के अंदर अगर इस पर काम नहीं शुरू कराया जाता तो इस सड़क के सारे गिट्टे फेंकना दिए जाएंगे महिलाओं ने आज भी गिट्टा फेंका जिलाधिकारी जौनपुर जिला परिषद जौ प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए धरना प्रदर्शन सुबह 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा।