जौनपुर।महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन,जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने हेतु दिया ज्ञापन

जौनपुर।महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन,जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने हेतु दिया ज्ञापन

मड़ियाहूं । तहसील परिसर में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव के नेतृत्व में किसानों महंगाई व भ्रष्टाचार के विरुद्ध ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि सरकार आज मनमानी पर उतर आई है।

महंगाई और भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। तहसील क्षेत्र की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं इसके बावजूद आम जनता से कर वसूली की जा रही है।

हमारे वोटों से लोग विधायक एवं सांसद बनते हैं इनसे सरकारों का अस्तित्व बरकरार रहता है लेकिन हमारे ऊपर कई तरह के जीएसटी लाकर कर्ज के बोझ में दबा दिया जा रहा है। सरकारी संस्थाओं को मोदी सरकार बेच रही हैं इसके बावजूद गोदी मीडिया सो रही हैं।

किसानों ने जिले में वर्षा कम होने के कारण जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने समेत सात सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना ओझा को सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेश वर्मा, बाबू राम पटेल, शैलेश वर्मा, अखिलेश पाल, विनय पटेल, कमलेश गौतम, रामाश्रय, मेवालाल, धर्मराज पटेल, लल्लू सरोज, मुकुंद चौहान, सविता पटेल, कलावती देवी, सीता देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update