जौनपुर।युवा कल्याण व खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने गुब्बारा छोड़कर खेल का किया शुभारंभ
जौनपुर।युवा कल्याण व खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने गुब्बारा छोड़कर खेल का किया शुभारंभ
सरायख्वाजा जौनपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जौनपुर द्वारा रविवार को जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ युवा कल्याण व खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने गुब्बारा छोड़कर कर किया।
सिद्धिकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे युवा कल्याण व खेलकूद राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव को जिला युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल अधिकारी वैभव सिंह ने मोमेंटम देकर उनका स्वागत किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए गिरीश चंद्र यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी खिलाड़ियों को लेकर तमाम तरह की योजनाएं की शुरुआत की है।
जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने में लाभदायक होगा, भाजपा सरकार सभी पदक विजेताओं को रोजगार देने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बीबी सिंह, करंजाकला खंड विकास अधिकारी राम दरस यादव,विजय प्रकाश यादव, जय विक्रांत सिंह, दिलीप कुमार,सत्य लाल यादव, शिवम कुमार ,विकास वर्मा स्वाति पांडे ,लालमणि यादव वरिष्ठ सहायक एवं वेद प्रकाश उपाध्याय कनिष्ठ सहायक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव,नागेंद्र कुमार यादव,अमित सोनकर,अवधेश यादव,समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।