सरकारी कंपनी GAIL दे रही 2 पर 1 बोनस शेयर, आज है एक्स-बोनस डेट
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज से ठीक दो महीने पहले यानी 6 जुलाई को बदलाव हुआ था। अभी 1 सितंबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में करीब 100 रुपये की कटौती की गई। पिछले 12 महीने की बात करें तो कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 15 बार बदलाव हुआ है, जबकि 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू सिलेंडर के रेट केवल चार बार बदले हैं।
पिछले साल 6 अक्टूबर को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये थी। इसके बाद 22 मार्च 2022 को सिलेंडर 50 रुपये महंगा होकर 949.50 रुपये पर पहुंच गया। एक बार फिर 7 मई को रेट में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई और दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत बढ़कर 999.50 रुपये पर पहुंच गई। मई में 1003 रुपये पर पहुंचने के बाद 6 जुलाई को एक और झटका लगा। कीमत फिर बढ़कर 1053 पर पहुंच गई।
अगर कामर्शियल सिलेंडर की बात करें तो यह पिछले एक साल में 15 बार सस्ता-महंगा होता रहा। अभी एक सितंबर से ही यह 100 रुपये तक सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल द्वारा 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हुआ था।
किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)
लेह 1299
आईजोल 1205
श्रीनगर 1169
पटना 1142.5
कन्या कुमारी 1137
अंडमान 1129
रांची 1110.5
शिमला 1097.5
डिब्रूगढ़ 1095
लखनऊ 1090.5
उदयपुर 1084.5
इंदौर 1081
कोलकाता 1079
देहरादून 1072
चेन्नई 1068.5
आगरा 1065.5
चंडीगढ़ 1062.5
विशाखापट्टनम 1061
अहमदाबाद 1060
भोपाल 1058.5
जयपुर 1056.5
बेंगलुरू 1055.5
दिल्ली 1053
मुंबई 1052.5
स्रोत: आईओसी
19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के नए रेट
1 सितंबर से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में पहले यह 2095.50 रुपये में मिलता था, लेकिन एक सितंबर से 1995.50 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1844 और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है।
सरकारी कंपनी GAIL दे रही 2 पर 1 बोनस शेयर, आज है एक्स-बोनस डेट